अवैध चखना सेंटर पर ताबडतोड कार्रवाई, शराब भट्ठियों में अवैध रूप से चल रहा था चकना सेंटर
अवैध चखना सेंटर पर ताबडतोड कार्रवाई, शराब भट्ठियों में अवैध रूप से चल रहा था चकना सेंटर

तहलका न्यूज़ दुर्ग// नगर पालिक निगम भिलाई के तोडफोड दस्ता ने जिलाधीश पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर निगम क्षेत्र मे संचालित शासकीय शराब दुकान के आस-पास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटर पर ताबडतोड कार्रवाई कर बाँस बल्ली, भारी मात्रा मे डिस्पोजल, एक्सपायरी डेट के खाद्य सामाग्री, टीन टप्पर दो डम्फर जप्त किये।
नेहरूनगर चौक से आगे बटालियन के सामने देशी दारू भट्टी से कार्रवाई शुरु कर आयुक्त रोहित व्यास के साथ निगम का तोडफोड दस्ता शहर के पाँच स्थानो पर शराब दुकान के सामने तथा आस-पास अवैध रूप से चल रहे चखना सेंटर पर ताबडतोड कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान टीम के साथ अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त खिरोद्र भोई, भवन अधिकारी हिमान्शु देशमुख सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जे.पी.तिवारी, जोन स्वास्थ अधिकारी अनिल मिश्रा, राजस्व विभाग के सुनील नेमाडे राजेश गुप्ता,नंदकुमार सिन्हा, ओम प्रकाश चन्द्राकर, इमान सिंग कन्नौजे, यात राम, मंगल जांगडे, कन्हैया यादव, गौकरण, खेम लाल, चैतु, विष्णु सोनी, विश्वास मित्र, मान सिंग, अमर यादव, राजा मौजूद करे।