दुर्ग रेलवे स्टेशन में घट रही चोरी की घटना से यात्रियों को करना पड़ रहा, परेशानी का सामना

तहलका न्यूज दुर्ग// रेलवे स्टेशन में इन दिनों चोरी की घटना से दूर दराज के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही इस मामले में जी.आर.पी. और आर.पी.एफ. सिर्फ खानापूर्ति कर औपचारिकता निभा रहा।
दुर्ग रेलवे स्टेशन में पिछले कई दिनों से हो रही चोरी की घटना और दूर दराज से पहुंचे यात्रियों के साथ हुई घटना की जानकारी निकल के सामने आ रही थी, कि कुछ अज्ञातो के द्वारा यात्रियों के पर्स, सामान की चोरिया लगातार हो रही है इसी कड़ी में एक खास रिपोर्ट तैयार की और देखा की बाहर से आए हुए यात्रियों को रुकने की व्यवस्था ठीक से ना होने के कारण यात्री प्लेटफार्म में ही सोया करते है और इसी का फायदा उठा कर चोर यात्रियों के बीच जाकर सो जाता है और मौका देखते ही यात्रियों के कीमती वस्तुओ को बीच से उठा कर रफू चक्कर हो जाता है, जिस पर ना तो किसी जी.आर.पी. और आर.पी.एफ. के सुरक्षा कर्मी की नजर पड़ती है।
वही विशेष सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ये अज्ञात शातिर चोर लूट, चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम देने से पहले रेलवे स्टेशन में रोज का आना और रेकी कर, अकेले और बुजुर्ग यात्रियों को निशाना बनाकर घटना को अंजाम देते है यह सभी घटनाएं रात 1 बजे से 4 बजे के बीच होती है। और कोई भी पुलिस बल वहा जांच भी नही करता, कही ना कही रेलवे पुलिस बल की अनदेखी के चलते आए दिन इस तरह की घटना घटित हो रही, वही हाल ही में पिछले दिनों मिली जानकारी के अनुसार एक वृद्ध के पास रखे सामान को अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया था जिसका सीसी फुटेज में आने के बाद भी आजतक उस आरोपी को जी.आर.पी. और आर.पी.एफ. ने नही पकड़ा जिसके बाद उन बुजुर्गो की मदद स्थानीय आटो चालकों के द्वारा की गई, क्या इस तरह से लगातार हो रहे अपराध को रोकने दुर्ग रेलवे जी.आर.पी. और आर.पी.एफ. के पास कोई टीम है जो इन अज्ञात चोरों को पकड़ इन पर नकेल कस सके और यात्रियों को सुरक्षित अपने मुकाम पहुंचा सके।
