अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

नक्सलियों ने महिंद्रा ट्रेवल्स की बस रोकी, आईईडी विस्फोट कर, की हवाई फायरिंग।

नक्सलियों ने महिंद्रा ट्रेवल्स की बस रोकी, आईईडी विस्फोट कर, की हवाई फायरिंग।

तहलका न्यूज़ दुर्ग // नक्सलियों ने आज बीजापुर बंद रखने का ऐलान किया है। साथ ही जगह-जगह बैनर-पोस्‍टर में बंद के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्‍ठानों को बंद रखने की अपील की है।इससे पहले नक्‍सलियों ने जगदलपुर-बीजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-63 पर लगभग डेढ़ घंटे तक अवरुद्ध किया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। नक्सलियों ने बीजापुर से रायपुर जा रही महिंद्रा ट्रैवल्स की बस को रोक दिया और उसमें बैनर-पोस्टर चिपकाकर वापस रवाना किया। नक्सलियों ने रोड किनारे आइईडी भी ब्लास्ट किया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो नक्सलियों ने हवा में फायरिंग भी की। सूचना पर पहुंची भैरमगढ़ पुलिस पार्टी ने मार्ग को बहाल किया।

Related Articles

Back to top button