अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

एफएसटी टीम द्वारा 2,87,00/– कार में मिले अवैध रकम को विधिवत जप्त कर कार्यवाही किया गया जानिये पूरा मामला?

एफएसटी टीम द्वारा 2,87,00/– कार में मिले अवैध रकम को विधिवत जप्त कर कार्यवाही किया गया जानिये पूरा मामला?

तहलका न्यूज़ दुर्ग// सहायक उप निरीक्षक निगम पात्रे थाना नंदिनी जिला दुर्ग की डियूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा एफएसटी टीम में 14.00 से 22.00 बजे तक प्रभारी अधिकारी श्री रवि विश्वकर्मा (नायब तहसीलदार), सहायक पटवारी श्री दयाराम देवांगन, प्रधान आरक्षक छोटेलाल यादव क्रमांक 937, वीडियोग्राफर सौरभ, चालक सुखदेव साहू के साथ आज दिनांक 26.10.2023 को लगी थी कि, शाम 17.35 बजे चेकिंग के दौरान सिरसाकला मार्ग डबरी के पास वाहन क्रमांक सीजी 04 एच सी 1533 को रोककर चेक किया। कार में नगदी रकम 287000/- रूपये दो लाख सतासी हजार रूपये, जिसमें 500 रू के 574 नोट मिले। जिस संबंध में कार सवार गोविंद सिंह’ पिता मोहन लाल उम्र 25 वर्ष एवं राजेंद्र सिंह पिता बीरसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी मोतीपुर अमलेश्वर थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग को मौके पर उक्त रकम के संबंध में पूछताछ किया जो कार में मिले रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज, रसीद एवं संतोषप्रद जवाब नहीं दिये। मौके पर प्राप्त रकम को विधिवत जप्त कर एफएसटी टीम द्वारा थाना लाकर पेश करने पर थाना पुरानी भिलाई में धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर जप्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button