कवर्धा की खास ख़बरें

बोड़ला नगर में राजा खड़गराज सिंह का भव्य स्वागत, लोगों में उत्साह का माहौल

बोड़ला में नारियल, फूल, हार और आरती उतार कर राजा का किया गया स्वागत।

सहसपुर लोहारा – विधानसभा चुनाव 2923 कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह अपने चुनाव प्रचार में लगातार क्षेत्र के गांवो में सभा और बैठक लेकर अपने लिए समर्थन मांग रहे। अब राज परिवार के सदस्य लोगो से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए शहरी क्षेत्रो में जनसम्पर्क के माध्यम से लोगो के घरो तक पहुंच रहे है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह ने नगर पंचायत बोड़ला में समस्त वार्डो का भ्रमण कर लोगो से शिक्षा, स्वास्थ्य और उन्नति के लिए झाड़ू छाप में मतदान करने की अपील की इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने भारी संख्या में राजा खड़गराज सिंह के साथ नगर भ्रमण किया। राजा खड़गराज सिंह जब बोड़ला का भ्रमण करते हुए लोगो के घरो, मोहल्लो तक पहुँचे तों महिला, पुरुष और बच्चे आरती की थाली, फूल हार और नरियल भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत करते आये। लोगो ने जनसम्पर्क के दौरान राजा खड़ग राज सिंह को अपने परिवार के सदस्य के रूप में सम्मान, प्यार देते हुए उनके पक्ष में मतदान करने और आसपास के लोगो को मतदान कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजा खड़ग राज सिंह ने कहा की मै केवल आपका वोट मांगने नहीं आया हूँ बल्कि आपका दिल जीतने आया हूँ इस चुनाव में आपका वोट अन्याय, अराजकता, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, ग़रीबी, बेरोजगारी, धर्म जाति की राजनीति को परास्त करने के लिए होना चाहिये ताकि हम उन्नत, विकसित, सबकी आवाज सुनने वाला समाज बना सके। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड़ग राज सिंह के जनसम्पर्क में ओमकार शर्मा , अनिल टेकाम , सत्यप्रकाश श्रवण धुर्वे , राजेन्द्र मानिकपुरी नरेश मरावी ,बिशेसर सरपंच , मुन्ना चंद्रवंशी, विजय साहु ,अंचल यादव गोविंद सिनदराम विकाश चंद्रवंशी, जिला मरावी,विष्णु मरावी,नोहर पटेल,सेवकराम मरावी ,हाफिज खान ,एच डी धवलिया, ईश्वरी साहु जनक धुर्वे, नारद चंद्रवंशी ,राजेश पटेल, चन्द्रु मरावी ,गणेश धुर्वे के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button