कबीरधाम विशेषकवर्धाकवर्धा की खास ख़बरेंसियासत

पंडरिया का विधायक कौन?, त्रिकोणी महासंग्राम, जनता की उम्मीद पर कितने खरे उतरेंगे नेता।।

भाजपा का मुकाबला जनता जोगी कांग्रेस से नीलकंठ चंद्रवंशी दौड़ में पिछे

रिर्पोट कार्डभावना बोहरा समाज सेवी और नीलकंठ चंद्रवंशी ठेकेदार एवं रवि चंद्रवंशी किसान पुत्र

जीत किसकी?- भावना की सेवा या किसान पुत्र रवि या फिर ठेकेदार नीलकंठ चंद्रवंशी

कवर्धा।। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का पहला चरण का मतदान 7 नवम्बर और दूसरी चरण का मतदान 17 नवम्बर को होगा। जी हां आपको बता दें कि कबीरधाम जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं,कवर्धा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71.
पंडरिया विधानसभा चुनाव की बात करे तो कांग्रेस से नीलकंठ चंद्रवंशी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं और भाजपा से भावना बोहरा, एवम् जनता जोगी कांग्रेस पार्टी से रवि चंद्रवंशी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

पंडरिया विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस पार्टी से ममता चंद्राकर विधायक रही, लेकिन जीत हासिल कर दुबारा जनता से मिलने नहीं गई, ना ही पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास कार्य किया गया, और ना ही जनता का कोई काम हुआ।

विधानसभा चुनाव 2023 में त्रिकोणी महासंग्राम में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे चल रही है, दूसरे स्थान पर जनता जोगी कांग्रेस पार्टी और तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी हैं, स्थानी सर्वे की रिर्पोट कार्ड आमजनता से निकलकर सामने आया है, चुनाव प्रचार प्रसार अभियान और आमजनता की पसंद में भाजपा चुनावी दौड़ में सबसे आगे चल रही है वहीं जोगी कांग्रेस भाजपा को टक्कर दे रहा है, नीलू चंद्रवंशी कांग्रेस प्रत्याशी की भरोसा टूटते हुए दिखाई दे रही है।

रिर्पोट कार्ड – कांग्रेस पार्टी का भरोसा, नीलकंठ चंद्रवंशी को कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष के पद कुछ साल संचालन करने का मौका भी दिया गया था, लेकिन इस पद पर भी अपनी जिम्मेदारी सच्ची ईमानदारी नही दिखा पाई, और ना ही पार्टी के कार्यकर्ताओ या जनता का कोई काम नहीं किया, जी आपको बता दें कि, नीलकंठ चंद्रवंशी पेश से ठेकेदार का काम करता है, कबीरधाम जिले में करोड़ों रुपए का निर्माण कार्य किया हैं लगभग कार्यों में गुणवक्ताहीन निर्माण कार्य किया है, उदाहरण प्रस्तुत है,बोड़ला विकास खंड के रेंगाखार जंगल क्षेत्र में क्रेशर मशीन अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था,जिसका विभागीय परमीशन नही था, अभ्यारण क्षेत्र का नियम कानून कुछ अलग हट के रहता है,जिस पर जिला कलेक्टर ने कार्यवाही भी किया और विभागीय नोटिस जारी किया और सील कर दिया, इस ठेकेदार का कारनामा तो बहोत हैं,बोड़ला नगर पंचायत में क्षेत्र में कई निर्माण कार्य किया जिसकी शिकयत और समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुआ है। कांग्रेस पार्टी का भरोसा तोड़ने में नंबर वन हैं लेकिन पार्टी ने फिर भरोसा जताया है और पंडरिया विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है।

रिर्पोट कार्डभावना बोहरा ब्राम्हण समाज से हैं और भाजपा में प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री एवम् जिला पंचायत सभापति की जिम्मेदारी है साथ ही जनता की सेवा करने एक संस्था भावना सामाज सेवी संस्थाएं भी संचालित है जिसमे गरीबों दलितों आदिवासियों की सेवा निरंतर जारी है साथ ही कालेज़ की छात्रों के लिए निशुल्क बस की संचालन कर रही है चिकित्सा की क्षेत्र में एंबुलेंस सेवा निरंतर जारी है, शिक्षा के क्षेत्र में बेमेतरा जिला में इग्लिस मिडियम एकेडमी स्कूल भी संचालित हैं।

रिर्पोट कार्ड – रवि चंद्रवंशी जनता जोगी कांग्रेस प्रत्याशी जो कि किसान पुत्र के नाम से अपनी पहचान बनाने हुए हैं आमजन की सहयोग के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है, आमजन की मूलभूत सुविधाएं के लिए आंदोलन भी किया अपने जीवन काल में लागातार निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं जनता की हक की लड़ाई अभी भी जारी है, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में निवास करते हैं जनता स्थनीय प्रत्याशी चाह रही है।

रिर्पोट कार्ड आमजनता के सहयोग और रुझान वा जनता क्या क्या चाहती है, कौन बनेगा विधायक? अपनी मतदान का सही इस्तेमाल करें।

Related Articles

Back to top button