गोडाउन या वेयरहाउस में अवैध भण्डारण की जांच हेतु नियुक्त किये गये अधिकारी
गोडाउन या वेयरहाउस में अवैध भण्डारण की जांच हेतु नियुक्त किये गये अधिकारी
तहलका न्यूज़ दुर्ग // विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत दुर्ग जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्धता को बनाये रखने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान गोडाउन या वेयरहाउस में अवैध भंडारण, अनियमितता की जांच किये जाने हेतु राजस्व एवं जिला राज्य कर के अधिकारियों के साथ संयुक्त दल का गठन किया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार गोडाउन एवं वेयरहाउस अजंता मार्बल (खंडेलवाल) धमधा रोड इंडस्ट्रियल इस्टेट दुर्ग हेतु इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री ढाल सिंग बिसेन, जीएसटी आफिसर एसटीओ अभिषेक गुप्ता, माहेश्वरी स्टील गंजपारा चौक दुर्ग इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री ढाल सिंग बिसेन, जीएसटी आफिसर एसटीआई आशिष साहू, बाम्बे गूडस चिखली धमधा रोड दुर्ग के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री कुंदन लाल शर्मा, जीएसटी आफिसर एसटीओ नेहा अग्रवाल, गोल्डन फूट चिखली धमधा रोड दुर्ग के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री कुंदन लाल शर्मा, एसटीआई समिक्षा साहू, वीआरएल ट्रांसपोर्ट महामरा रोड बिहाईंड आईसीआईसीआई एटीएम के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री किशोर कुमार वर्मा एसटीओ सुरेन्द्र देशमुख, न्यू विजय रोडलाइन महामरा रोड दुर्ग के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री किशोर कुमार वर्मा जीएसटी आफिसर एसटीआई रितु त्रिपाठी, एसोसिएट ट्रांसपोर्ट महामरा रोड दुर्ग के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री अविनाश चौहान जीएसटी आफिसर एसटीओ पूनम सुरेखा गोपाल, श्री गोल्डन ट्रांसपोर्ट तकियापारा दुर्ग के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री अविनाश चौहान जीएसटी आफिसर एसटीओ पूरब ठाकुर, नागपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट महामरा रोड के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेटश्री चन्द्रशेखर चन्द्राकर जीएसटी आफिसर एसटीओ सुनिति पैकरा, विजय रोडलाइन बेसिड सोधी इंजीनियरिंग हाउसिंगबोर्ड कालोनी इंडस्ट्रियल भिलाई के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री चन्द्रशेखर चन्द्राकर जीएसटी आफिसर एसटीआई खोमेन्द्र, नेताजी ट्रांसपोर्ट बीहाईंड बस स्टेंड पावर हाउस नियय अशिष इंटरनेशनल भिलाई के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट कुमारी ज्योत्सना कलिहारी जीएसटी आफिसर एसटीओ गणेश राम माहेश्वरी को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार रोकडे़ गर्ग बीहाईंड बस स्टेंड पावर हाउस नियम आशीष इंटरनेशनल भिलाई के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट कुमारी ज्योत्सना कलिहारी जीएसटी आफिसर एसटीआई सुजाता शुक्ला, सुनील रोडलाइन (जस मोटर्स केम्पस) बेसिड गति ट्रांसपोर्ट गोडाउन लाईट इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री भूपेन्द्र कुमार सिंग जीएसटी आफिसर एसटीओ सजल शुक्ला एवं इनलेण्ड ट्रांसपोर्ट (जस मोटर्स केम्पस) बेसिड गति ट्रांसपोर्ट गोडाउन लाईट इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई के लिए इक्सक्यूटीव मजिस्ट्रेट श्री भूपेन्द्र कुमार सिंग जीएसटी आफिसर एसटीआई ज्योति नेताम की नियुक्त कीया गया है।
इसके अलावा रिजर्व में जीएसटी आफिसर एसटीओ चित्रलेखा भूआर्य, एटीआई नीलम बघेल, सटीओ वत्सल भेड़िया, एसटीआई पावित्रा की नियुक्ति की गई है।