अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

अंजोरा बाईपास में हुआ हादसा, कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर

तहलका न्यूज दुर्ग// अंजोरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत हाइवे में सुबह 6.35 बजे रसमडा बाय पास रोड मे राजनांदगांव से रायपुर जा रही स्विफ्ट कार के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए, मोटर साइकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिसमे मोटर साइकिल सवार के पैर और सिर पर गंभीर चोट आई है, मोटर साइकिल सवार को उपचार हेतु जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया, पर बाइक सवार की स्थिति ठीक न होने पर परिजन भिलाई के शंकरा हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे । मिली जानकारी के मुताकिब बाइक सवार कुश शर्मा जो कुरूद जामुल निवासी बताया गया है, पुलिस इस मामले में जांच कर कार्यवाही कर रही है ।

Related Articles

Back to top button