कवर्धा
मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु कार्यशाला आयोजित हाई स्कूल भालुचुवा में

कवर्धा, बोड़ला ।। विकासखंड के शास.हाई स्कूल भालुचुवा में किया गया।जिसमें शिक्षकों के द्वारा मतदान अधिकारी एवं बच्चों और पालकों के द्वारा मतदाताओ की भूमिका निभाकर निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से समझाया गया।मतदान के महत्त्व तथा मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजो की जानकारी दी गयी।मशीनों के आरेख के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को आसान तरीके से बताया गया।इस कार्यशाला में श्रीमती मंजू कुर्रे,श्रीमती पूनम तिवारी,श्रीमती नूतन यादव,श्रीमती तरुणा नामदेव,श्रीमती भूमिका देशमुख,साधराम बंजारे,श्रीमती नसीमा परवीन, कामेश मसिया,परसराम पालेकर ,तथा स्कूल के सभी विद्यार्थी एवं पालक उपस्थित रहे।
