अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
साइबर ठगी के विरुद्ध दुर्ग पुलिस द्वारा चलाया गया, साइबर जागरूकता अभियान!

तहलका न्यूज दुर्ग// शहर में लगातार हो रही साइबर ठगी के विरुद्ध दुर्ग पुलिस, लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है, जागरूकता अभियान के तहत पावर ग्रिड कॉरपोरेशन द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें दुर्ग पुलिस द्वारा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक मणि शंकर चंद्रा ने लोगों को साइबर ठगी के विरुद्ध जागरुक कर लोगों को इससे बचाव के उपाय बताएं,, इस जागरूकता कार्यशाला में पावर ग्रिड कारपोरेशन के सभी कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद रहे, जहां उन्होंने साइबर ठगी से कैसे बचा जाए इसके संबंध में जानकारी प्राप्त की।
