कवर्धा की खास ख़बरें

पैसे से नहीं प्रेम से आयी भीड़ है ,भाजपा का एक एक कार्यकर्ता शेर – अभिषेक सिंह

कवर्धा – भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के नामाकन रैली से पूर्व आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अभिषेक सिंह उन्होंने कामख्या की धरती से माता कौशल्या की धरती पर असम के मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा यह अपार जन समूह जो इस इस मैदान में विजय शर्मा जी के नामाकन रैली में शामिल होने आयी है वह पैसे से नही प्रेम और अपनापन से आयी है . उन्होंने कहा नवरात्री का पर्व चल रहा है माँ दुर्गा जिसकी सवारी करती है ऐसे शेर है भाजपा के एक एक कार्यकर्ता .
ये उपवास कर तप कर परिश्रम कर जनता की सेवा करना जानते है तो अकबर को जहाँ से आए है वहां तक मौदहा पारा तक वापस भेजना भी जानते है .
उन्होंने कहा 36 झूठे वादे कर सत्ता में काबिज कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षो में छत्तीसगढ़ को बदहाल कर रखा है . न विकास कार्य है न निति है न नियत . केवल नाम बदलकर केंद्र के योजनाओं का 5 साल निकाल दिए . इनके खोखले वादे ने किसी को नही छोड़ा जो ठगा महसूस न कर रहा हो .
पुरे छतीसगढ़ में बदलाव की लहर उठी है . इस बार जनता ने मन बना लिया है . पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने सभा के बाद भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के साथ नामंकन रैली में भाग लिया .

Related Articles

Back to top button