अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
नगर पुलिस अधिक्षक दुर्ग ने अनुभाग क्षेत्र में आने वाले समस्त बैंक अधिकारियों का लिया मीटिंग।

तहलका न्यूज दुर्ग// नगर पुलिस अधिक्षक दुर्ग के द्वारा अनुभाग क्षेत्र में आने वाले समस्त बैंक अधिकारियों का मीटिंग लिया गया, मीटिंग में आगामी त्योहारों को देखते हुए आवश्यक सुरक्षा निर्देश दिया गया, सी.सी.टीवी कैमरा, सायरन को लगातार चेक करने हेतु निर्देशित किया गया, बैंक परिषद में अनावश्यक भिड़ न हो, आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया, मीटिंग में सीएसपी दुर्ग मणिशंकर चंद्रा,दुर्ग कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव,, मोहन नगर प्रभारी विजय कुमार सभी मौजूद थे।

