धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तार, सुपेला पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

तहलका न्यूज दुर्ग// ज्ञात हो कि दिनांक 20.10.2023 को दोपहर 12.00 बजे करीबन मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति सुपेला चर्च चैक के पास आम जगह में धारदार हथियार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहे है। आदतन बदमाशो पर सतत् निगाह रखते हुए अपराधियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। आज दिनांक 20.10.2023 को मुखबीर की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल संदेही को घेराबंदी कर चर्च चैक के पास सुपेला से आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जप्त किया गया। आरोपी मुबारक हुसैन (पिता नवी हुसैन, निवासी प्रगति नगर बसंत टाॅकिज के पीछे छावनी जिला-दुर्ग।) को आज दिनांक 20.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में दुर्ग जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि दिनेश सिंह एवं आर. सूर्य प्रकाश का विशेष योगदान रहा।