अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग शहर में मामूली बात पर भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने काउंटर केस किया दर्ज

तहलका न्यूज दुर्ग// घर के पास बनी नाली को लेकर दो पक्ष आपस में मारपीट किये। दोनों ही पक्षों की शिकायत पर छावनी पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक शमीम फटाका दुकान के पास कैंप नंबर दो महात्मा गांधी नगर निवासी सफीना बानो ने शिकायत दर्ज कराई कि 25 अप्रैल की शाम को 5:00 बजे वह अपनी मां जायदा बेगम और भाभी तोहरन बेगम के साथ अपने घर के सामने बैठी थी। उसी समय पड़ोसी सिद्दीकी, इसाक अहमद, जुमनी बेगम एवं एक अन्य घर पर आकर नाली की बात को लेकर विवाद करते हुए गाली गलौज किए। जब उन्हें गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट किये इससे प्रार्थिया को चोटे आई। इसी तरह ईशा परवीन ने शिकायत दर्ज कराई कि 25 अप्रैल को उसके पड़ोस में ही रहने वाले पड़ोसी जायदा, सफीना, तोहरन के साथ नाली की बात को लेकर विवाद हुआ था। इस बात को लेकर रात लगभग 11:00 बजे आरोपी रोशन, रमजान एवं बाबा एक राय होकर घर पर आए और उनके परिवार वालों के साथ झगड़ा क्यों किया यह कहकर विवाद करने लगे। बात बढ़ने पर आरोपियों ने घर के दरवाजे को लात मारा और लोहे की राड से दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

Related Articles

Back to top button