अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
चेहरे पर कार कि रौशनी पढ़ने पर हुई मारपीट जानिये पूरा मामला?

तहलका न्यूज दुर्ग// मोहन नगर थाना दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत, कार की लाइट चेहरे पर पड़ने से हुई मारपीट,,
चेहरे पर गाड़ी की लाइट पड़ने से आँखें झिलमिलाई,
एक युवक भड़का और दोपहिया चालक से कर दी मारपीट,
यह घटना जवाहर नगर की है, मारपीट में नाबालिग घायल हो गया जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है,
17 वर्षीय नाबालिग प्रार्थी गौतम साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी हरीश चंद को पुलिस को गिरफ्तार किया!