अन्य ख़बरेंअपना जिलादुर्ग जिला
ब्रेकिंग न्यूज:– IPS राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण किया ..
तहलका न्यूज दुर्ग// जिले में नए एसपी IPS राम गोपाल गर्ग ने शनिवार को दुर्ग जिले की कमान संभाल ली है। उन्हें दुर्ग जिले में दो दिन पहले हटाए गए आईपीएस शलभ कुमार सिन्हा के जगह पदस्थ किया गया है। चुनाव आयोग द्वारा चुनावी कार्यक्रमों को गंभीरता पूर्वक नहीं लेने पर आईपीएस शलभ कुमार सिन्हा का तबादला किया गया था। वहीं एएसपी शहर संजय ध्रुव का भी तबादला कर उनकी जगह अभिषेक झा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर की जिम्मेदारी दी गई है।