अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

ईडी की दुर्ग शहर में एक बार फिर दबदबा, अब इन बड़े व्यापारियों के घर पहुंची ईडी….


तहलका न्यूज दुर्ग// विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निर्देशालय की टीम एक बार फिर दुर्ग शहर में प्रातः 4:00 बजे पहुंच गई, जिस प्रकार से जानकारी निकल कर आ रही है कि, प्रवर्तन निर्देशालय की टीम दुर्ग शहर के पास न्यू दीपक नगर कॉलोनी में कैलाश रूंगटा (प्रदेश अध्यक्ष राईस मिलर) के निवास स्थान पहुंची है, वहीं दूसरी ओर होटल कैम्बिन और राईस मिल व्यवसाई कमल अग्रवाल के यहां भी ईडी के टीम की पहुंचने की खबर निकल कर आ रही है। प्रवर्तन निर्देशालय आज सुबह-सुबह 4:00 बजे अपनी टीम के साथ न्यू दीपक नगर में पहुंची प्रवर्तन निर्देशालय की टीम, कार्रवाई छापेमारी कार्रवाई है, या सिर्फ जानकारी इकट्ठा करने के लिए पहुंची, इस बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है, किंतु वही आसपास के क्षेत्र में दबिश जुबान में यह बात जरूर निकाल कर आ रही है कि रायपुर से कई अधिकारी सुबह-सुबह कैलाश रूंगटा के घर पहुंचे ईडी की टीम के पहुंचने के बाद पूरे इलाके में पूरा मोहल्ला और आसपास का क्षेत्र सूना सूना सा नजर आ रहा है जो अन्य दिनों में चहल-पहल होती थी वह वर्तमान समय में न्यू दीपक नगर में देखने को नहीं मिल रही है।

Related Articles

Back to top button