शहर के 60 वार्डो में 5.25 करोड़ रुपये की पाईप लाईन के लिए भूमि पूजन किया गया:

महापौर ने कहा है कि जनसुविधाओं की उपलब्धता के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा:
तहलका न्यूज दुर्ग// 9 अक्टूबर नगर पालिक निगम! अमृत योजना के तहत शहर के 60 के चार जोन के लिए 5.25 करोड़ रुपये से बिछाई जाने वाली पाईप लाइन का भूमि पूजन विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभापति राजेश यादव, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, पार्षद शेखर चन्द्राकर, पार्षद अजीत वैध, बिजेंद्र भारद्वाज,अजय मिश्रा, राज पाली, संदीप वोरा, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर के अलावा वार्ड के नागरिको के मौजूदगी में शंकर नगर के स्थित साईं मंदिर के करीब 11:20 बजे किया गया। इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि जिस पाईप लाइन का भूमिपूजन किया गया है, उससे 60 वार्डो के चार जोन में 15-15 क्षेत्र एरिया बाट दिया गया है। जिसमे पेयजल की समस्या दूर हो जायेगी।विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा है कि जनसुविधाओं की उपलब्धता के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा। इसके साथ ही मुख्य पाईप लाइन की एक और पाईप लाइन बिछाकर पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इससे गर्मी के मौसम में जल संकट उत्पन्न नहीं होगा। शेष कार्यों में विभिन्न वार्डों के सभी जगहों पर वितरण लाइनें बिछाई जाएंगी।