सीधी भर्ती: आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, रिक्त पदों के लिए…

छत्तीसगढ़ राज्य…
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, इन्द्रावती भवन नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) अन्तर्गत छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के मूल / स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा रायपुर के वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जाते है:-
स. क्र. सेवा / पद का नाम-
कुल पदों की संख्या- 3
छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द”
300
वेतनमान ( छ.ग. शासन द्वारा लागू सांतवा वेतनमान )
(25300-80500)
लेवल टीप:-1- विज्ञापित पदों की विस्तृत विज्ञापन ऑनलाईन आवेदन परीक्षा की तिथि निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक अर्हताएं आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, समय एवं केन्द्र, पदों का आरक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है। रिक्त पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार परिवर्तन / बदलाव किया जा सकता है।
2, लिखित परीक्षा की तिथि व्यापम द्वारा पृथक से जारी की जाएगी।
3, उपरोक्त विज्ञापित पदों के लिये किया जाने वाला चयन माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्याधीन होगा
