बिलासपुर जिला

जिले में ठगों के हौसले बुलंद, शातिर ठगों ने एसपी का ही सोशल मीडिया पर फर्जी आकउंट बना डाला, अकाउंट का इस्तेमाल करके लोगों से पैसे की डिमांड की …

बिलासपुर. जिले में ठगों के हौसले बुलंद हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, जहां शातिर ठगों ने एसपी का ही सोशल मीडिया पर फर्जी आकउंट बना डाला है. इतना ही नहीं बदमाश इस अकाउंट का इस्तेमाल करके लोगों से पैसे की डिमांड भी कर रहे हैं. शातिरों में बड़ी चालाकी के साथ अकाउंट बनाया है.

बता दें कि, ठगों ने एसपी संतोष कुमार का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है. एसपी के अकाउंट से अलग-अलग तरीकों से पैसों की डिमांड की जा रही है. जिसकी जानकारी, एसपी ने सोशल मीडिया फालोअर्स से शेयर की है.

वहीं इस मामले को लेकर आईपीएस संतोष कुमार ने सोशल मीडिया में धोखाधड़ी से बचने की लोगों से अपील की है. प्रोफाइल को रिपोर्ट करने और किसी भी तरह से लेनदेन नहीं करने हिदायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Related Articles

Back to top button