वरिष्ठ समाज सेवी स्व. सरदार दलबीर सिंग (बीरा सिंग) की चतुर्थ पुण्य तिथि 10 दिव्यांगो को बैटरी ट्रासिकल वितरण किया गया!


तहलका न्यूज दुर्ग// वरिष्ठ समाज सेवी स्व. दलबीर सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर दिव्यांगो को दी गई बैटरी चलित ट्राईसिकल, स्व. दलबीर सिंह जिन्हें ज्यादातर लोग बीरा सिंह के नाम से जानते है, वीरा सिंह समाज व जनकल्याणकारी कार्यों के लिए हमेशा बढ चढ कर अपना सहयोग यहां रहने वाले छत्तीसगढवासियों को दिया करते थे।उनकी उसी सोच और परिकल्पना को मूर्त रूप आज उनके पूत्र इन्द्रजीत सिंह ने दिया है, अपने पिता स्व. बीरा सिंह की राह पर चलकर इन्द्रजीत सिंह ने समाज के जनकल्याणकारी कार्यों के अलावा ट्रास्पोर्ट नगर के यूनियन के ड्रायवर, हेल्पर और खलासी के बेटियों की शादियों में भी वह बढ चढ कर सहयोग कर रहे हैं, इसके साथ ही गरीब जनता के लिए अपने पिता के नाम पर एसबीएस हॉस्पिटल का संचालन भी कर रहे हैं, जहां पिछले पुण्यतिथि पर उन्होंने डायलीसिस मशीन जैसी सुविधा शुरू की थी। जिसका काफी रियायत दर पर लाभ छ:ग: के अंचल के मरीजों को मिल रहा है। आज भी उन्होंने अपने पिता की चौथी पुण्यतिथि पर अस्पताल परिसार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जहा बड़ी संख्या में बढ़चढ़कर लोगो ने रक्तदान किया, इसके साथ ही इन्द्रजीत सिंह ने 10 दिव्यांगो को बैटरी से चलने वाली ट्राईसिकल का वितरण किया| इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह ने कहा मेरे पिता ने मुझे सिर्फ यही शिक्षा दी, कि मन लगाकर कमाओ और मन लगाकर समाज की सेवा करों, जो मै करता आ रहा हूँ, हैवी ट्रांस्पोर्ट कम्पनी के सभी सदस्यों ने एव उपस्थित सभी साथीगण ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी!