सरपंच संघ अध्यक्ष का बेटे बिजली के चपेट मे आने से मौत…जानिए पूरा घटना क्रम….

कवर्धा।। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, बोड़ला ज जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत तरेगांव मैदान के लालपुर खार मे 11के.वी.बिजली लाईन के खम्भे ढीले हो कर लटक रहे थे जिसे सुधारने के लिये बिजली विभाग के कर्मचारीयो को फोन कर बुलवाया गया, बिजली द्वारा ग्रामीणो की मदद से लाईन सुधारा जा रहा था तभी सरपंच के बेटा गोवर्धन वर्मा( 40वर्ष)करेंट केचपेट मे आने से घटना स्थल पर ही उनका मौत हो गया
जबकि लाईट की समस्या विगत 15दिनो से आसपास के गांव मे था
जिसकी शिकायत ग्रामीणो द्वारा बिजली विभाग मे जा कर किये थे,
बार बार टेलीफोनिक शिकायत के बाद विभाग द्वारा 5 कर्मचारीयो सुधार के लिये गांव भेजा गया।
जिसमे सरपंच के बेटा भी था शिफ्टींग के दौरान11केवी के चपेट मे आ गया।
घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये
हादसे की दो बड़ी वजह………
बिजली बंद करने परमिशन के बाद लाईन चालु होना ?
बिजली विभाग के कर्मचारियों के होते हुये भी ग्रामीणो को बुलाकर काम करवाना ?