गुंडे बदमाश के हौसले हो रहे हैं बुलंद, चाकूबाजी नही थम रही है शहर में, चाकूबाजी से एक युवक की गई जान!

तहलका न्यूज़ दुर्ग // दुर्ग शहर में चाकूबाजी मारपीट करने वाले गुंडे बदमासो के हौसले हो रहे हैं बुलन्द वही दुसरी ओर फिर से चाकूबाजी का मामला सामने आया है, बीती रात लगभग 11.30 बजे फुलगाव थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनाथ नदी दुर्ग में हुई चाकूबाजी जिसमे एक व्यक्ति की गई जान मृतक राहुल साहू 21 वर्ष निवासी ग्रीन चौंक दुर्ग अन्य 3 साथी को आई चोट
घटना की जानकारी मृतक के साथी व उनके परिवार द्वारा दी गई जानकारी इस प्रकार है कि ग्रीन चौंक से शिवनाथ नदी गणेश विसर्जन के जा रहे थे, गणेश विसर्जन में लेट होने के कारण से पटेल चौंक दुर्ग में सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा डी जे को जप्त कर, कुछ घंटे बाद समझाईस दे कर डी जे को छोड़ दिया गया, लेट होने की वजह से ग्रीन चौंक गणेश पंडाल के कुछ लोग जल्दी गणेश विर्सजन के लिए शिवनाथ नदी दुर्ग में नम्बर लगाने गय, इसी बीच में भिलाई क्षेत्र के लगभग 8 से 10 गुंडे बदमाश द्वारा चाकू बाजी किया गया, मृतक के साथी व परिजन का कहना है कि कोई भी पुलिस प्रशासन के जवान ड्यूटी पर तैनात नही थे, मृतक को शंकराचार्य हॉस्पिटल में ईलाज के लिए ले जाते वक्त राहुल साहू की हुई मौत, न्याय के लिए मृतक के साथी व परिजन फुलगाव थाना मे लगा रही है गुहार!