प्रदेशरायपुर जिला

सीएम भूपेश बघेल ने 1 लाख से ज्यादा युवाओं को वितरित किया बेरोजगारी भत्ता, विभिन्न पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को रायपुर स्थिन निवास कार्यालय से छत्तीसगढ़ के 01 लाख 35 हजार 104 शिक्षित बेरोजगार हितग्राहियों को 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रुपये का बेरोजगारी भत्ता सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित किया. बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत अभी तक 6 किस्तों में हितग्राहियों को 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जा चुका है.

बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत अप्रेल महीने से अब तक 2 लाख 1 हजार 4 सौ 43 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जिनमें से 94 फीसदी अर्थात 1 लाख 79 हजार 494 आवेदनों को स्वीकृति के लिए अनुशंसित कर दिया गया है. जबकि शेष 6 फीसदी अभ्यर्थी भौतिक सत्यापन में अनुपस्थित रहे हैं. बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों में से 39 फीसदी महिलाएं हैं जबकि 83 फीसदी अभ्यर्थी ग्रामीण वर्ग से हैं.

Related Articles

Back to top button