कबीरधाम विशेषकवर्धाछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव वीरेंद्र जांगड़े को मिली नई जवाबदारी… कार्यकर्ताओ ने दी बधाई…अब की बार 75 पार…

कवर्धा।। राजधानी रायपुर में चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें वीरेंद्र जांगड़े को नई जवाबदारी सौपी गई है,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रदेश सचिव एवम् तखतपुर विधानसभा प्रभारी बनाए जाने पर वीरेंद्र सिंह जांगड़े ने कहा कि तखतपुर विधानसभा का जनमानस आने वाले विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के भरोसे के सरकार के साथ है और उनके नेतृत्व में कांग्रेस के सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को जो फायदा हुआ है उसका सार्थक परिणाम इस विधानसभा चुनाव कांग्रेस के पक्ष में देखने को मिलेगा,भूपेश बघेल की जनहितैषी कांग्रेस सरकार ने बीते पांच वर्षों में किसानों, युवाओं, महिलाओं छोटे बड़े व्यापारियों, सरकारी कर्मचारी सभी के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई है जिससे प्रदेश सभी वर्गों के साथ दूरस्थ ग्रामीण अंचल में रहने वाले आखिरी व्यक्ति तक को इससे लाभ पहुंचा है। एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी के नेतृत्व प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है निश्चित ही एक बार फिर हम अब की बार 75 पार के साथ छत्तीसगढ़ के चहुमुखी विकास के लिए सब मिलकर कांग्रेस की सरकार बना रहे हैं। मुझे प्रदेश सचिव और तखतपुर विधानसभा प्रभारी बनाने के लिए मैं प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी साथ ही मेरे मार्गदर्शक केबिनेट मंत्री माननीय श्री मोहम्मद अकबर जी और बस्तर सांसद एवम प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी का आभार व्यक्त करता हूं और ये विश्वास दिलाता हूं कि तखतपुर विधानसभा में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस का सरकार बनायेंगे।

Related Articles

Back to top button