छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

बीजेपी के युवा नेता ने फोड़ा पुलिसकर्मी का सिर, मौके पर फरार

राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच मारपीट रोकने गई एसीसीयू  पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करने की घटना सामने आई है। हाथापाई की घटना में एक पुलिसकर्मी की सिर फूटने की बात सामने आई है। घटना के बाद पुलिस बदमाशों की खोजबिन कर रही है। हाथापाई करने वाले बदमाश घटना के बाद से फरार हैं.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा सतनाम चौक में सांसद सुनील सोनी तथा श्रीचंद सुंदरानी आरती में शामिल होने गए थे। उनके लौटने के बाद दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वहां से गुजर रहे एसीसीयू के जवान विवाद सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे, तो बदमाश एसीसीयू के जवानों से उलझ गए और उनके साथ विवाद करते हुए हाथापाई करने लगे।

एसीसीयू के जवानों के सिविल ड्रेस में होने की वजह से बदमाश उन्हें पहचान नहीं पाए और जवानों से उलझ गए और उनके साथ हाथापाई करने लगे। हाथापाई की घटना में एसीसीयीू की तीन से चार जवानों को चोट तथा  एक जवान को सिर पर लगी है  जानकारी के मुताबिक एएसीसीयू के जवान किसी मामले की पड़ताल करने रायपुर से रांची जा रहे थे। घटना में शामिल बदमाश भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button