बोड़ला थाना प्रभारी के खिलाफ अवैध शराब, गांजा, गौ तस्करी ,सट्टा,जुआ जैसे समाचार प्रकाशित करने पर पत्रिका के प्रतिनिधि को जेल भेजने की धमकी मिली… जानिए पूरा मामला….
बोडला थाना प्रभारी से प्रताड़ित पत्रिका के संवाददाता जिला प्रेस क्लब कवर्धा अध्यक्ष को संरक्षण करने लगाई गुहार
कवर्धा :— बोडला थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार फलफुल रहा है क्षेत्र में अवैध शराब जुआ सट्टा गांजा चोरी और वाहनों से अवैध वसूली की कारोबार तेजी से चल रहा है! बोडला पत्रिका संवाददाता राजेश कश्यप ने क्षेत्र के समस्या को अपने अखबार पत्रिका में प्रकाशित कराया है! जिससे नाराज़ थाना प्रभारी बोडला पत्रिका संवाददाता राजेश कश्यप को थाना बुलाकर जेल भेजने की दी धमकीं मिली जिससे घबराये संवाददाता अपने बोडला के और संवाददाताओं के साथ जिला प्रेस क्लब कवर्धा में उपस्थित होकर संरक्षण करने लिखित आवेदन दिया है ! जिसमे जिला प्रेस क्लब कवर्धा द्वारा उचित कार्यवाही करने सिघ्र पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ध्यानकर्षन और कार्यवाही कराये जाने की बात कही गई है !
कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना के थानेदार के विरुद्ध लागतार समाचार प्रकाशित होने के कारण पत्रकार राजेश कश्यप के साथ थाने बुलाकर बदसलूकी के साथ जेल में डालने की धमकी दी गई। और साथ ही जूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई है। आखिर छत्तीसगढ़ में पत्रकार कब आपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे। जिस तरह बोड़ला में अवैध करोबार चल रहा तब से समाचार प्रकाशित हो रहा है तब से पुलिस थाना प्रभारी पत्रकार झूठे केस दर्ज करवाई की के साथ देख लेने की मंशा जाहिर कर रही है है
इस मामले को लेकर पत्रकारों के बोड़ला प्रतिनिधिमंडल ने जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष से मिलकर बताया जिसमे जोगी कांग्रेस के नेता ने निंदा करते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की भर्त्सना करता हूं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए। पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार लोकतंत्र पर हमला है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बोड़ला ब्लाक अध्यक्ष जीवन साहू ने भी बयान जारी कर पत्रकार के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा की और थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेन्द्र के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की मांग की है।और साथ जल्दी पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा पत्रकार संघ द्वारा किया जायेगा ।