बलौदाबाजार ज़िला

CG में रफ्तार का कहरः CMO की कार से जा भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, युवक गंभीर रूप से घायल, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO…

 बलौदाबाजार. जिले में रफ्तार का कहर जारी है. पलारी में एक तेज रफ्तार बाइक सवार कार से जा भिड़ा. युवक को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए.

बता दें कि, पलारी में पदस्थ सीएमओ की कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. घटना में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे के बाद घायल को पलारी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है. वहीं इस पूरे घटना का वीडियो पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी में कैद हो गया.

बताया जा रहा है कि, लारी नगर पंचायत के सीएमओ बीके लोनहारे बलौदाबाजार से बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान वे पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप की ओर मुडे़, तभी विपरीत दिशा से काफी तेज गति से घटी है. इससे पहले भी इसी जगह पर सड़क हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई थी.

घटना की रिपोर्ट फिलहाल पलारी थाना मे दर्ज नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि, घायल को सीधे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर ले जाया गया है.

Related Articles

Back to top button