अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशबेमेतरा जिलाराज्य-शहर

संबलपुर को मिला नगर पंचायत का दर्जा

बेमेतरा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को ग्राम संबलपुर मे आयोजित अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर वीरांगना अवंती बाई लोधी के नाम से महिला सशक्तिकरण पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। यह पुरस्कार राज्य स्थापना दिवस एक नवंबर को प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने संबलपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा। साथ ही लोधी समाज के सामुदायिक भवन के लिए 50 लाख रुपए, ग्राम गोढ़ीकला एवं खेड़ा में लोधी समाज के सामुदायिक भवन की भी घोषणा की। संबलपुर के शासकीय हाई स्कूल मैदान मे आयोजित समारोह में विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, लोधी समाज की साधना भारती, अंत्यव्यवसायी सहकारी वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, कमलेश्वर वर्मा, बंशी पटेल समेत क्षेत्र के लोग मौजूद थे।सीएम बघेल ने कहा कि भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम सन 1857 की लड़ाई मे रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे, मंगल पाण्डेय का नाम प्रथम पंक्ति मे आता है। बहुत सम्मान के साथ वीरांगना अवंती बाई लोधी का नाम आदरपूर्वक लिया जाता है।

छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद वीरनारायण सिंह, गैंद सिंह नायक, गुण्डाधूर ने अंग्रेजों से लोहा लिया था। रानी अवंती बाई ने स्वाधीनता आंदोलन के दौरान देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। ऐसे वीरांगना को हम शत-शत नमन करते हैं।

समारोह को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव बंजारे ने कहा कि रानी अवंती बाई लोधी ने आजादी की लड़ाई के साथ-साथ समाज मे चेतना जगाने का कार्य किया। प्रवक्ता लोधी साधना भारती ने कहा कि आज वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर हम सब यहां एकत्र हुए हैं। जिन्होंने देश के स्वाधीनता आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। साधना भारती ने कहा कि विवाह में फिजूलखर्ची रोकने के लिए सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button