कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंप्रदेश

कवर्धा का नाम रौशन हुआ: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर पूनम तिवारी हुए सम्मानित

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये कबीरधाम जिले में शिक्षक प्रतिभा अकादमी (छ. ग.)के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक प्रतिभा सम्मान 2023 से श्रीमती पूनम तिवारी ,व्याख्याता हाई स्कूल भालुचुवा बोड़ला को कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा कॉलेज ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया।इस समारोह में ऋषि शर्मा नगर पालिका अध्य्क्ष, एम. के.गुप्ता (जि.शि.अ.),संस्थापक भरत डोरे एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस उपलब्धि पर पूरे भालुचुवा शाला परिवार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Related Articles

Back to top button