चुनावी दंगल: सैकड़ो कार्यकताओं ने aap पार्टी का दामन थामा

छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल की जोरदार तरीके से शुरुआत। छत्तीसगढ़ के विधानसभा में पार्टियों ने प्रत्याशियों का ऐलान करने का सिलसिला शुरू कर दिया हैं। भारतीय जनता पार्टी ने सबसे पहले लिस्ट जारी किया जिसमें 21 विधानसभा चुनाव की घोषणा की।वही अब की बार कवर्धा विधानसभा का चुनाव बहुत दिलचस्प हो गया है कांग्रेस पार्टी ने अपनी उम्मीदवार घोषित नही किया है। और आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
कवर्धा और पंडरिया विधानसभा अभी वर्तमान सरकार की हैं। जनता अपना मन तो बना लिया है कि किसको अपनी कीमती वोंट देना है, क्योंकि किसी का काम हुआ है तो किसी का काम नही हुआ है
खड़गराज सिंह के नेतृत्व में आप पार्टी में सैकड़ो लोग शामिल हुए रहे है।
राजा खड़गराज के नाम की घोषणा होते ही वे कवर्धा विधानसभा के क्षेत्रों में सघन दौरा प्रारंभ कर चुके है। राजा क्षेत्र के जिन भी गाँव मे पहुँच रहे वहां अभूतपूर्व जन समर्थन मिल रहा है व लोग बढ़ चढ़कर आप पार्टी प्रवेश कर रहे है। अब तक कवर्धा शहर, पिपरिया, लोहारा, बोड़ला, चिल्फी, रेंगाखार, दलदली क्षेत्रो से बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों में सवार होकर निवास लोहारा के महल पहुँच रहे है व राजा और रानी के समक्ष पार्टी की टोपी पहन प्रवेश कर रहे है औरआने वाले विधानसभा चुनाव की जीत हासिल करने की बात आम जनता ने बताया है।