कवर्धा की खास ख़बरेंप्रदेश

AAP के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, कवर्धा विधानसभा से खड़गराज सिंह और जानें- किन सीटों पर दिए कैंडिडेट?

कवर्धा।। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है . पहली लिस्ट में दस उम्मीदवारों ने नाम हैं. पहली लिस्ट में जिन दस सीटों पर उम्मीदवार आप पार्टी ने उतारे हैं उसमें पिछले विधानसभा चुनाव में नौ सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी किस्मत आजमा रही है. दिल्ली और पंजाब के बाद अब दूसरे राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने पर पार्टी की नजर है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट आई है. राज्य में सत्ता पर आसीन कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की कोई लिस्ट जारी नहीं की है.

Related Articles

Back to top button