अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़दुर्ग जिला

दुर्ग विधानसभा चुनाव लीला स्व. हेमचंद यादव की दावेदारी प्रबल चतुर्भुज राठी अभी भी दूसरे नंबर पर……

तहलका न्यूज़ दुर्ग// छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, ऐसे में दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से दावेदारी को लेकर कई प्रकार की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। आम जनता में एवं भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं में यह चर्चा आम है कि अगर लीला हेमचंद यादव को टिकट मिलता है तो दुर्ग से भाजपा की जीत आसान हो जाएगी लीला हेमचंद यादव, स्वर्गीय हेमचंद यादव की धर्मपत्नी है बता दें कि स्वर्गीय हेमचंद यादव के जीवन काल में दुर्ग की जनता का अपार स्नेह उन्हें मिला था और आज भी उनके शहर सरल स्वभाव की मिसाल दी जाती है वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर के कई कद्दावर नेताओं के साथ उनके आत्मीय संबंध इतने घनिष्ठ थे कि आज भी लीला हेमचंद यादव के छोटे-बड़े हर कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के नेता शिरकत करते हैं वहीं दुर्ग में स्वर्गीय हेमचंद यादव के कट्टर समर्थकों की आज भी भरमार है और सभी चाहते हैं कि लीला यादव को इस बार भारतीय जनता पार्टी एक मौका जरूर दें वही आम जनता भी दुर्ग में ऐसा विधायक चाहती है जो की निष्क्रिय ना हो, झूठे वादे ना करें और रबर स्टैंप ना हो ।
बता दें कि दुर्ग शहर की स्थिति आज बद से बदतर है और जनता इसे वर्तमान विधायक अरुण वोरा की निष्क्रियता के रूप में देख रही है वहीं जल परिसर के पसंदीदा नेता को रबर स्टैंप नेता के रूप में अब दुर्ग की जनता नहीं देखना चाहती है दुर्ग की जनता ने पिछले दो महापौर चंद्रिका चंद्राकर और डॉ. शिव तमेर के कार्यकाल को करीब से देखा है वहीं राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के समर्थकों की स्थिति भी साफ नजर आती है। आज आम जनता की पहुंच से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे बहुत दूर है वही उसके समर्थक भी आम जनता से दूरी बनाते हुए बंगले पर ज्यादा ध्यान देते हैं ऐसे में आम जनता को यह चिंता सताती है कि अगर इस बार भी बंगले का कोई व्यक्ति विधानसभा चुनाव लड़ता है तो आम जनता उनका समर्थन करने में असहज महसूस करेगी। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो पिछले 1 साल से ज्यादा समय से संगठन में नई जान फूकने वाले वर्तमान दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने जिस तरह से असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं और स्वर्गीय हेमचंद यादव के निधन के बाद उनके समर्थकों की उपेक्षा को अब अपेक्षा में बदलने का कार्य जिस तरह से किया है उससे आज दुर्ग भाजपा संगठन एक बार फिर सक्रिय और मजबूत नजर आने लगा है और अब आम जनता के साथ साथ स्वर्गीय हेमचंद यादव के समर्थको को प्रदेश संगठन से यही उम्मीद है कि एक बार उन्हें भी मौका दिया जाए ताकि दुर्ग विधानसभा की सीट एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के खाते में डाल सके ।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दावेदारी के रूप में दुर्ग के बड़े व्यवसायी चतुर्भुज राठी भी अपनी कोशिशें में लगे हुए हैं कि उन्हें भी मौका दिया जाए किंतु सामाजिक स्तर पर धनाट्य परिवार से संबंध रखने वाले चतुर्भुज राठी आम जनता से दूर है यह जरूर है कि चुनावी खर्च को वहन करने में वह काफी सक्षम है किंतु जनता धनाट्य प्रत्याशी की अपेक्षा अब अपने बीच के व्यक्ति को विधायक के रूप में देखना चाहती है जो सहज सरल रूप से उपस्थित उपलब्ध हो सके साथ ही आम और निम्न वर्गीय जनता की भावनाओं को समझ सकें। जिस मामले में चतुर्भुज राठी चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, लीला हेमचंद यादव के आगे अभी भी शून्य है, अब देखना यह है कि क्या प्रदेश संगठन स्वर्गीय हेमचंद यादव की धर्मपत्नी लीला हेमचंद यादव के रूप में आम जनता के बीच आम जनता की तकलीफों को करीब से समझना एवं सहज व सरल रूप से उपलब्ध होने वाली लीला हेमचंद यादव को अपना प्रत्याशी घोषित करती है या फिर धनाट्य वर्ग से आए हुए चतुर्भुज राठी को…

छतीसगढ़ दुर्ग विधनसभा चुनाव में टिकट कैसे पाते हैं
बाहुबली ?

Related Articles

Back to top button