कवर्धा : चन्द्र प्रकाश उपाध्याय के खिलाफ मामला दर्ज…साधुओं से मारपीट : कर्नाटक कोर्ट के आदेश के बाद, रायपुर आमानाका थाना में एफआईआर..फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस….
रायपुर ।। छत्तीसगढ़ में मामला दर्ज कराई गई। कवर्धा के जाने माने शंकराचार्य स्वामी जी के खास होने वाले चंद्र प्रकाश उपाध्याय के खिलाफ रायपुर थाना में Fir दर्ज किया गया है, आपको बता दें कि थानां में मामला दर्ज नही किया जा रहा था,लेकिन यह मामला को कर्नाटक कोर्ट में पेश किया गया तब जा कर आदेश जारी किया गया फिर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मामला का विस्तृत रूप— साधुओं की गाड़ी का पीछा कर, उनके साथ मारपीट के मामले में कर्नाटक कोर्ट के आदेश के बाद आमानाका थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में कबीरधाम के चन्द्र प्रकाश उपाध्याय के साथ 15 लोगों का नाम शामिल है। यह मामला जून माह का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जून को कुछ कर्नाटक के विजयनगर निवासी बालप्पानवरा गुरुनाथ अपने शिष्यों के साथ पुलिस प्रोटोकॉल में कवर्धा से दिल्ली की ओर रवाना हुए थे। इस बीच दोपहर 2 से 3.40 बजे के बीच रास्ते में चन्द्र प्रकाश उपाध्याय के साथ 4 गाड़ियों में करीबन 15 लोगों ने बालप्पानवरा गुरुनाथ की गाड़ी पर हमला कर दिया। बालप्पानवरा गुरुनाथ की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने तेजी से गाड़ी भगाई और रायपुर पहुंचे। वे ट्रैफिक थाने में शरण लेने वाले थे कि पीछे से चन्द्र प्रकाश उपाध्याय ने उनकर हमला कर दिया। इस दौरान बालप्पानवरा गुरुनाथ का पैर टूट गया। इस मामले में आमानाका थाना ने एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद बालप्पानवरा गुरुनाथ ने कर्णाटक कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आमानाका थाना में चन्द्र प्रकाश उपाध्याय के साथ 15 लोगों के खिलाफ धारा 307 समेत गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी चन्द्र प्रकाश उपाध्याय अभी फरार है और पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में लगी है।