कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजुर्मटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़

कवर्धा गांव, गली मोहल्ले में अवैध मादक सामग्री की बिक्री जोरो पर, कार्यवाही क्यो नही?

छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग को प्रेषित

ध्यान आकर्षित–लम्बे समय से एक ही जगह पर विराजमान अधिकारी व कर्मचारी अपना अधिपत्य जमाये बैठे हुए हैं इस कारण इस जिले में कार्यवाही नही हो रही है।

शराब पीने वाले लोगों को पुलिस क्यो पकड़ती हैं?

चुनावी वादे किए – शराब बंदी कांग्रेस की घोषणा पत्र में लिखा हुआ है लेकिन शराब पीने वाले लोगों के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही क्यो? शराबबंदी करने का वादा पूरी तरह फर्जी चुनावी घोषणा रही ,गांव गांव, गली, गली मोहल्ले में अवैध रूप में शराब की बिक्री की जा रही हैं।

मंत्री के जिले में बेलगाम अधिकारी एवं कर्मचारियों की कमजोरी के चलते जिले में बढ़ रहे अपराध के चलते बड़ी घटना लगतार हो रही हैं और कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति मात्र किया जा रहा है,आमजन दहशत में जीवव गुजार रहे हैं ।

कबीरधाम जिला में खुलेआम घूम घूम शराब व गांजा बेची जा रही है क्यो? कार्यवाही के नाम पर दिखावा क्यो ?

अवैध सामग्री बिक्री–पान ठेला, हॉटल, ढाबा, और मोटरसाइकिल के डिक्की में रख कर खुलेआम घूम कर बेचा जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी की सेटिंग के चलते कार्यवाही नहीं हो रही है, सुनने में यह बात सामने आई है कि पुलिस के कर्मचारी की मिलीभगत से यह काम चल रहा है,तो कार्यवाही कौन करेगा ?

नशे की लत से जीवन खतरे में– आज कल खुले आम लकड़ी ,लड़के, बच्चे ,नशे में चूर हो गए है, भविष्य खतरे में है युवा पीढ़ी का शासन प्रशासन की कमजोरी से अवैध गांजा, नशेली दवाई, अवैध शराब, जुआ ,सट्टा बाजार जोरो पर चल रहा है,जिले में बैठे हाई कमान गहरी नींद में सोए हुए हैं क्यों? समाचार पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन देख पढ़ रहे हैं फिर भी कार्यवाही करने में डर रहे हैं क्यो?

कवर्धा विकास खण्ड, बोड़ला विकास खण्ड ,पंडरिया विकास खंड ,पिपरिया विकास खंड ,लोहारा विकास खण्ड के कोचियों द्वारा विभागीय रकम दिया जाता है तब खुलेआम मादक पदार्थों की बिक्री की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button