अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

व्यापम से स्वास्थ्य विभाग में पहली बार होगी सीधी भर्ती, 225 नर्स समेत 650 पदों के लिए शासन ने दी मंजूरी

तहलका न्यूज रायपुर// स्वास्थ्य विभाग में 225 स्टाफ नर्स अमेत 650 पदों पर बंपर भर्ती की जाएगी। राज्य शासन ने इसकी मंजूरी दे दी है। पहली बार व्यापमं में सीधी भर्ती होगी। यह भर्ती नियमित होगी। इससे अस्पतालों में नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी कुछ हद तक दूर होगी। इससे मरीजों के इलाज व जांच में सुविधा होगी। स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव मुकेश चौहान ने हैल्थ डायरेक्टर ऋतुराज रघुवंशी को लिखे पत्र में 24 जनवरी के प्रस्ताव को मंजूरी देने की बात कही है। ये तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पद है। इनमें 250 पद संभाग व 400 पद जिला स्तर पर भरे जाएंगे। संभाग स्तर पर संयुक्त संचालक व जिला स्तर सीएमएचओ पर भर्ती की जिम्मेदारी होगी। इतने पदों पर लंबे समय बाद भर्ती की जा रही है। नियमित पद होने के कारण काफी संख्या में आवेदन आने की संभावना है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी, पीएचसी व सब पीएचसी में की जाएगी। हेल्थ डायरेक्टर ने इसी साल जनवरी में नियमित व सीधी भर्ती का प्रस्ताव शासन के पास भेजा था। लगभग 7 महीने बाद इसे मंजूरी मिल गई है। एक माह के भीतर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जाने की संभावना है। ताकि समय पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा सके और रिक्त पदों को भरने में मदद मिले।

इन पदों पर होगी भर्ती

संभागस्तर पर पद और संख्या

नर्स स्टाफ–225

साइकाइट्रिक नर्स–5

ओटी टेक्नीशियन–15

डेंटल टेक्निशियन–5

जिला स्तर पर पद और संख्या

सहायक ग्रेड 3–25

पुरुष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक–100

महिला ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक–100

पुरुष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक–100

फार्मासिस्ट ग्रेड 2–25

ड्रेसर ग्रेड 1–50

वार्ड बाय–50

वार्ड आया–50

Related Articles

Back to top button