अपराध का गढ़ : कबीरधाम जिले के गांव-गांव में बिक रही है अवैध शराब और गांजा की बिक्री जोरो पर
शासन प्रशासन की नाकामियों से जिला का माहौल खराब
कवर्धा । अपराध का गढ़ बना हुआ है,कबीरधाम जिले में अगर आज देखा जाए तो गांव-गांव में अवैध शराब की बिक्री जोरों शोरों से चल रहा है जिससे गांव का माहौल लगातार खराब होते जा रहा है संबंधित आबकारी विभाग मूकदर्शक बना हुआ है जिससे कोचियों का हौसला बुलंद है पुलिस तो कभी-कभी कार्यवाही कर देते हैं लेकिन संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही किया ही नहीं जाता एक और जहां शराबबंदी की बात किया जाता है तो वही जस्ट विपरीत कबीरधाम जिला के गांव गांव में अवैध शराब की बिक्री मानो तो इतना ज्यादा मात्रा में हो रहा है कि लोग परेशान है आखिर प्रशासन को ध्यान नहीं देना चाहता क्या प्रशासन को लोगों को चिंता नहीं है आज अगर देखा जाए तो शराब नशे की लत में अनेकों घटना घट रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है लगातार गांव का माहौल खराब होते जा रहा है कई गांव ऐसे हैं जिसमे खुलेआम बिक्री किया जाता है कई बार या मुद्दा विपक्ष पार्टी के द्वारा उठाया गया है लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ और देखते ही देखते अवैध शराब बिक्री बढ़ गया अगर कार्यवाही नहीं किया गया तो न जाने आगे और क्या माहौल बनते जाएगा जिसका इंतजार प्रशासन को है आज अगर देखा जाए तो कबीरधाम जिले के चाहे वह दामापुर क्षेत्र हो यह लोहारा ब्लॉक के अनेकों गांव या बोड़ला ब्लॉक के अनेको गांव या पंडरिया ब्लाक के अनेकों गांव जहां खुले आम अवैध शराब बेचा जाता है।