मंत्री अकबर से पत्रकार आवास के सम्बंध में आज होगा विशेष रूप से चर्चा, जिला प्रेस क्लब कबीरधाम में महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में शामिल हुए जिला प्रेस क्लब एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी एवं सभी सदस्य
जिला प्रेस क्लब कबीरधाम का आज हुआ महत्वपूर्ण बैठक
बैठक में शामिल हुए जिला प्रेस क्लब एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी एवं सभी सदस्य
कवर्धा जिला प्रेस क्लब कबीरधाम में आज महत्वपूर्ण बैठक रखा गया जिसमे पत्रकर गृह निर्माण से संबंधित से चर्चा किया गया जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों सर्व सहमति से निर्णय लिया कि अगर जमीन मिले तो सभी पत्रकारों को नही तो किसी को न मिले पत्रकार अपने जान जोखिम में डालकर सामाचार बनाता है और उन्ही के साथ पक्षपात करना ठीक नहीं है पत्रकारों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया की छत्तीसगढ के केबिनेट मंत्री मो अकबर से मिलकर अपनी मांगों को रखेंगे वही मंत्री मो अकबर ने जिला प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्यो से मिलकर बात करने को कहा गया उपस्थित जिला प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा डी एन योगी डॉक्टर मिर्जा यशवंत ठाकुर अभिताब नामदेव ब्रजेश गुप्ता,बसन्त नामदेव,आदिल खान सूर्या गुप्ता ,सुरेश गुप्ता,रूपेश चंद्रवंशी विकाश सोनी रियाज अतारी, जीवन साहू ,गजेंद्र कश्यप,सतेंद्र बडघरे, लव योगी,रामावतार साहू देवेंद्र चंद्रवंशी ऋषि कुंभकार रसीद कुरेशी जल्लु साहू अशोक मानिकपुरी पदम और सभी सदस्य उपस्थित थे