जिला अस्पताल परिसर के नाली में मिले अज्ञात भ्रुण की खबर से अस्पताल में अफरा तफरी हो गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को मर्चुरी भेज पूछताछ में जुटी
तहलका न्यूज़ चैनल दुर्ग// जिला अस्पताल दुर्ग में बुधवार की सुबह वार्ड की एक महिला को अस्पताल परिसर के नाली में एक अज्ञात भ्रूण नजर आया जिसके बाद घबराई वह महिला ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दुर्ग कोतवाली पेट्रोलिंग टीम ने भ्रूण को नाली में पड़ा देख उसे निकला और जांच के लिए मर्चुरी भेजवा दिया, गौर तलब है की अज्ञात भ्रूण मिलने की खबर से अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना टीम ने मौजूद सभी लोगो से पूछताछ कर अस्पताल के डॉक्टर से बात की जिससे पता चला की अज्ञात भ्रूण लगभग 7 महीना का मेल भ्रूण बताया गया, जिसे पोस्टमार्टम कर जांच के लिए मर्चुरी भेजवाया गया, इस संबंध में न तो अस्पताल प्रबंधन कुछ बता पा रहा है और ना ही पुलिस, फिलहाल इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस अज्ञात भ्रूण के बारे में पता साजी कर रही है!