राहगीरो से लूटपाट करने वाले आरोपीगण चढ़ा सिटी कोतवाली पुलिस कवर्धा के हत्थे

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश कुमार राठौर, उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक एम.बी.पटेल के नेतृत्व में आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम बनाकर घटना स्थल रवाना किया गया प्रार्थी अमन चंद्रवंशी साकिन लखनपुर के द्वारा दिनांक 21.08.2023 को थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 21.08.2023 को अपने दोस्त जीवन विश्वकर्मा के साथ सरोधा बांध घूमने के लिए गया था, जहां से वापस घर आ रहा था शाम करीब 05.30 बजे धन्नू चंद्रवंशी के राईस मिल कवर्धा सरोधा मार्ग पर आरोपी 1. दिनेश धावलकर, 2 . यशवंत मेरावी 3. दिनेश दास मानिकपुरी सभी कवर्धा के द्वारा मारपीट कर प्रार्थी एवं उसके दोस्त का दो नग रियलमी मोबाईल 400/रू नगदी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड को मारपीट कर लूट कर भाग जाने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 574 / 2023 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आज दिनांक 22.08.2023 को आरोपीगण 1. दिनेश धावलकर पिता अमरनाथ घावलकर उम्र 19 साल साकिन राजमहल चौक पाण्डे आटा चक्की के पास कवर्धा, 2. यशवंत मेरावी पिता मनहरण मेरावी उम्र 20 साल राजमहल चौक समनापुर मार्ग शिव मंदिर के पास कवर्धा 3. दिनेश दास पिता स्व. पदुमदास मानिकपुरी उम्र 22 साल साकिन मठपारा लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास कवर्धा से दो नग मोबाईल पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपीगणों को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी एम. बी. पटेल के कुशल नेतृत्व में सउनि कौशल साहू, प्र. आर. 297 चुम्मन साहू, आर. रेखचंद जायसवाल, आर. राजेश महोबिया, से. देवेन्द्र चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा।