कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

युवा प्रत्याशी की दावेदारी से युवाओं में उत्साह का माहौल
रणवीरपुर स्थानीय प्रत्याशी से आसपास के 84 गांव का मिल रहा है भरपूर समर्थन।

राहुल चोपड़ा की दावेदारी से जनता ने समय से पहले मनाई दीपावली।

क्षेत्र की जनता की आवाज देश में राहुल गांधी पंडरिया में राहुल चोपड़ा

पिछले तीन पीढ़ी से कर रहे हैं कांग्रेस की सेवा

कवर्धा राहुल चोपड़ा ने कांग्रेस ब्लॉक रणवीरपुर अध्यक्ष शेष नारायण बैस को अपना आवेदन देने के बाद पूरे क्षेत्र से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया हाल में ही रणवीरपुर में भरोसे के सम्मेलन में पधारे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर सहित कांग्रेस पार्टी के नेता रणवीरपुर में कार्यक्रम के बाद राहुल चोपड़ा के घर पधारे थे राहुल चोपड़ा के दावेदारी से बड़े-बड़े नेताओं की नींद उड़ गई है ।

राहुल चोपड़ा से बात हुई,तो उन्होंने बताया की जनता का हित सर्वोपरि , पंडरिया को जिला बनाने की कोशिश करूंगा तथा रणवीरपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की भरपूर कोशिश करूंगा।
युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता दिया जाएगा भूपेश काका है तो भरोसा है राहुल चोपड़ा ने कहा कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाएगीअब देखना यहां है कि दावेदारी करने वाले तो बहुत सामने आएंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी किस पर भरोसा जताती है निश्चित थी जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है लोगों की धड़कन तेज होते हुए दिख रही है चुनावी माहौल में लोगरंगते हुए नजर आ रहे हैं।

राहुल चोपड़ा

Related Articles

Back to top button