दुर्ग जिला

प्रशिक्षु आईएएस के पुतला दहन की घोषणा करने पर प्रशासन ने की कांग्रेस नेता पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

दुर्ग। अनुमति के बिना पुतला दहन की घोषणा करने पर दुर्ग पुलिस ने एक कांग्रेस नेता पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। ज्ञात है कि कांग्रेस नेता कुणाल तिवारी ने एक प्रशिक्षु आईएएस का पुतला दहन करने की अपने सोशलमिडिया में घोषणा की थी उन्होंने कहा था कि प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी एवं दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा के बीच अतिक्रमण के मामले को लेकर हुई बहस के कारण प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के कथित व्यवहार के विरोध में पुतला दहन का आयोजन महाराजा चौक में शाम 5 बजे रखा गया है। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी भी आंदोलन या विरोध प्रदर्शन के लिए एसडीएम की अनुमति आवश्यक होती है किंतु कुणाल तिवारी द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है जो कि कानून सम्मत ना होने के कारण कुणाल तिवारी पर कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button