77वां स्वतंत्रता दिवस: आजादी के जश्न में डूबा पूरा देश, बोड़ला के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों में दिया मनमोहक प्रस्तुति

कवर्धा ,बोड़ला।। आजादी के अमृत काल मे 15 अगस्त को धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आम जन मानस में आजादी का जश्न मनाने की होड़ देखी गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। सामाजिक संगठन समेत राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने आजादी का जश्न मनाया। स्वामी आत्मानंद बोडला में स्वतंत्रता दिवस समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
अतिथि के रूप में सावित्री साहू , संतोष अवस्थी एवम समस्त पार्षद की तथा गणमान्य नागरिकों की गरिमायमय उपस्थिति में संपन्न हुआ।स्वामी आत्मानंद बोडला के प्राचार्य अश्वनी सोनी एवम समस्त स्टाफ की उपस्तिथि में शाला की ओर से बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
अंग्रेजी भाषा और हिंदी भाषा माध्यम के छात्रों के द्वारा गीत ,कविता ,देशभक्ति नृत्य
भाषण का बहुत ही मन मोहक प्रस्तुति दिया गया।