कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज

बोडला में तेज रफ्तार डायल 112 की गाड़ी से टकराई बाइक, वाहन चालक की मौत, एक घायल

बोडला । शनिवार को ग्राम अमली टोला निवासी विक्रम धुर्वे और गोविंदा निर्मलकर अपने मोटरसाइकिल से ग्राम चोरभट्टी से बोडला की ओर आ रहे थे। मोटरसाइकिल बोडला बाईपास के पास एनएच 30 रोड में विपरीत दिशा से आ रही डायल 112 की गाड़ी से आमने-सामने टक्कर होने से मोटरसाइकिल चालक गोविंद निर्मलकर को गंभीर चोटें आई एवं पीछे बैठे विक्रम ध्रुवे को साधारण चोटें आई। जिन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोडला में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मोटरसाइकिल चालक गोविंद निर्मलकर की मौत हो गई। जिस पर घायल विक्रम धुर्वे की रिपोर्ट पर डायल 112 के चालक के विरुद्ध धारा 279 337 304 ए भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मृतक गोविंदा निर्मलकर के शव का पंचनामा कर पीएम पश्चात परिजनों को सुपुर्द किया गया है

Related Articles

Back to top button