बूथ स्तर पर मजबूत हो रही BJP’, महामंत्री जल्लु साहू बोले- ‘जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से..हाल बेहाल।। मिनी माता की पुण्यतिथि मनाई गई ।।

लाभार्थी सम्मेलन के मध्यम से बूथों को मजबूत कर रही है BJP
कवर्धा.पंडरिया।। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की योजनाओं के लाभान्वित लोगो के सम्मेलन प्रदेश भर के शक्तिकेंद्रो में आयोजित किया जा रहा है इस के तहत कबीरधाम जिला के 802 बूथ पर व 149 शक्ति केंद्र में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे हर गरीबी परिवार को मिले।
ग्राम झरिया खुर्द में मिनीमाता पुण्यतिथि में विधिवत पूजन अर्चना कर उनको याद किया गया,जल्लु साहू जिला पंचायत सभा पति ने सतनामी समाज के गुरुमाता को याद करते हुए कहा कि
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा सतनामी समाज के गुरु माता व अविभाजित मध्यप्रदेश छग के प्रथम महिला सांसद ममतामई मिनी माता की पुण्यतिथि गत दिवस मनाई गई। कार्यक्रम बीच चौक स्थित मंच में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जल्लु साहू जिला पंचायत सभापति ने की। उन्होंने मिनी माता का जीवन परिचय और समाज के विकास के लिए किए कार्यों को विस्तार से बताया।
शक्ति केंद्र सम्मेलन में मुख्यवक्ता जलेश्वर साहू जिला महामंत्री किसान मोर्चा ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 09 वर्ष गांव, गरीब, किसान,बुजुर्ग, युवा और महिला के लिए समर्पित रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहोत से जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम हर वर्ग के लोगो को योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। .जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कन्याण अन्न योजना से 80 करोड़ से अधिक गरीब और अत्यंत निर्धन लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया .प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों गरीबों को अपना पक्का घर मिला .प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के किसानों का सम्मान बढ़ाया . उज्जवला योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से देश की मातृशक्ति
महिलाओं का सम्मान बढ़ाया . आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश की आम जनता को स्वस्थ करने का बिड़ा उठाया!दुनिया में देश का गौरव बढ़ने से आम जन लाभान्वित होता है!

इस कार्यक्रम में मौजूद जल्लू साहू जिला पंचायत सभापति,गजपाल साहू मण्डल अध्यक्ष,पदमराज टंडन मंडल महामंत्री,धनसाय भास्कर अनु, जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष
महेंद्र बंजारे अनु, जाति मोर्चा मंडल पंडरिया महामंत्री
जनक पात्रे अनु, जाति मोर्चा मंडल पंडरिया महामंत्री
हेमराय बुथ अध्यक्ष,सम्मत सोनकर,सवल दास बारमते,झुनवा राम बंजारे,आजूराम,रामलाल,अंजोरदास,कुंजराम,अश्वनी मोहले,रवी मिरे,भुनेश्वर साकत,नरेन्द्र लहरे,धर्मराज बारमते,बिन्नु राम,राकेश बंजारे,धर्मेश बंजारे,मुकेश भास्कर,मुकेश लहरे,अनुराग लहरे,मिथलेश खुंटे,विनोद मिरी,मंतकी पटेल,रंजन पटेल,भोजराज पटेलरवि पटेल,समारू पटेल,बिसनाथ बंजारे सभी उपस्थित रहे।