बौध्दिक व शारीरिक विकास के लिहाज से जीवन में खेलो का महत्वपूर्ण स्थान: इंद्रशाह मंडावी
योगेंद्र सिंगने की रिपोर्टिंग
ग्राम पंचायत आमाडुला अंर्तगत पद्दाटोला में आयोजित जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलोत्सव में इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला-मानपुर एवं संसदीय सचिव छग शासन शामिल हुए तथा खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों के सम्मेलन अवसर पर उत्साहवर्धन किया व पुरुस्कार वितरण कर सम्मान भी किया।
इस अवसर पर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा की बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिहाज से जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है। छग शासन ने राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं के माध्यम से बीते दिनों के खेल विधाओं को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया है। खेल चाहे जो भी हो तल्लीनता से खेलकर बड़ा नाम कमाया जा सकता है जिसके लिए सरकार भी प्रयास कर रही है। हर वर्ग के लोगो के लिए खेल का आयोजन करना बड़ी उपलब्धि है साथ ही सभी क्षेत्रों में लोग इसमें उत्साह के साथ शामिल हो रहे है ये गर्व की बात है की हम पुरातन संस्कृति, खेल, तीज त्योहार को फिर से जीवंत कर रहें है।
जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अवसर पर सरपंच पोषण पुजारी, सुदामा ग्राम पटेल, खेमलाल मितान क्लब अध्यक्ष, जनपद सदस्य देवनाथ ढालेंद्र, अजय राजपुत, सरपंच शैलेंद्री नेताम मचान्दूर, सरपंच अनुपा बाई पीडिंगपार, परदेशी भूआर्य, मनीराम यादव, पन्ना मेश्राम, राजकूमार ध्रुव, पवन नेताम, पूना राम भंडारी, गोपाल सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में समस्त ग्रामीण जन एवम खिलाड़ी उपस्थित रहें।