कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
पंडित प्रदीप मिश्रा का अल्पसमय के लिए हुआ कवर्धा आगमन, गणेश तिवारी से किया मुलाकात

कवर्धा। आज श्रावण सोमवार के दिन प्रसिद्ध शिव पुराण के अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज का तिल्दा से सीहोर जाने के दौरान अल्प समय के लिए कवर्धा आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने श्रीगणेशपुरम में पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी गणेश तिवारी से सपरिवार आत्मीयतापूर्ण मुलाकात करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। अपने अल्पप्रवास के दौरान श्रीगणेशपुरम में हुए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए गणेश तिवारी के आग्रह पर आने वाले समय पर पुनः कवर्धा के कार्यक्रम में आने की बात कही।