09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस ,जिला मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान में होगा कार्यक्रम
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
मोहला – 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में भी विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। सौंपी गई जिम्मेदारी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार की आवश्यक टेंट माइक एवं पंडाल की व्यवस्था स्थानीय जनप्रतिनिधि, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि एवं विशेषकर अनुसूचित क्षेत्र के पंच सरपंच का फूल माला, गुलदस्ता द्वारा स्वागत आदि के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार आमंत्रण पत्र की छपाई, विशिष्ट अतिथियों एवं स्टाफ के स्वलपाहार की व्यवस्था, अनुसूचित जनजाति के हितार्थ उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान अथवा व्यक्ति विशेष को प्रमाण पत्र की व्यवस्था के लिए आदिवासी विकास विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह आमंत्रण पत्र व्यवस्था के लिए विभागीय अधिकारी राजस्व मोहला को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विद्युत व्यवस्था, जनरेटर आदि सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लिमिटेड को, फायर ब्रिगेड के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को, पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन प्राथमिकता से करने निर्देशित किया है !