कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा की खबर: अवैध प्लाटिंग से आमजनता को हो रही परेशानी, नही मिल रही मूलभूत सुविधाएं, रजिस्ट्रार साहब की अनदेखी

छत्तीसगढ़ में भूमाफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि खेत की जमीन को बिना किसी दस्तावेज के अवैध प्लॉटिंग कर बेच रहे हैं.

अवैध प्लाटिंग के कारण जंगल नष्ट होने की कगार पर, जिम्मेदार कौन?

जंगल नही तो जीवन नही जिम्मेदार कौन

कवर्धा। जिला कलेक्टर व रजिस्ट्रार साहब के अनदेखी करते हुए जिले में जमीन भूमाफिया वाले में अपनी कमाई का बड़ा जरिया बना लिए है जमीन खरीदना चाहते हैं और मोटी रकम अपनी में जमा करना चाहते हैं लेकिन कवर्धा में लगातार अवैध प्लाटिंग/अवैध कॉलोनियों में सड़क, पानी बिजली व अन्य सुविधाएं एवं कम चौड़ी सड़क देकर नियम विरुद्ध अवैध प्लाटिंग/अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहे हैं। जिस पर शासन प्रशासन आँख बंद कर बैठे हुए हैं क्यो समझ से परे हैं।

आम जनता से ये अपील की है कि अवैध प्लाटिंग /अवैध कॉलोनी बनाने वालों से सावधान रहें तथा धोखाधड़ी से बचें  साथ ही लोगों को यह भी जानना जरूरी है कि अवैध प्लाटिंग या अवैध कॉलोनी बनाना दंडनीय अपराध है जिसमें रास्ता , बिजली,पानी एवम विशेष कर बारिश के दिनों में नाली की व्यवस्था नहीं होने से घरों में पानी भर जाता है तथा अन्य निस्तार के संबंध में बहुत सी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।राजस्व अभिलेख का संधारण तथा सीमांकन बहुत अधिक विवादित हो जाता है इससे बचे।

Related Articles

Back to top button