कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा: pwd द्वारा सवा करोड़ की लागत से चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन,शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही क्यो…विभाग और ठेकेदार की मनमानी..

जाँच टीम कागजो में गठित किया, लेकिन कोई कार्यवाही नही क्यो.. विभाग की बड़ी लापरवाही…

कवर्धा :— नगर पंचायत बोड़ला के नेशनल हाईवे पर रोड़ किनारे हो रहे इंटर लॉक निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी चल रही है। सीमेंट कांक्रीट नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा तय मापदण्ड के. विपरित निर्माण कार्य किया जिसकी शिकायत लिखित रूप से किया गया, फिर विभाग द्वारा शिकायत कर्ता को पत्र के जवाव में सूचना लिखित पत्र दिया गया, और जाँच टीम गठित किया जिसमें पंडरिया sdo व इंजीनियर को रखा है, लेकिन आज तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की गई क्यो ।क्या ठेकेदार से विभाग की सेटिंग हो गया या फिर ठेकेदार का दबंगई से अधिकारी डर गए,

शिकायतकर्ता- ने बताया कि जब निर्माण कार्य की शुरुआत हुई तक कई बार लिखित शिकायत की गई और समाचार पत्रों पर भी आया था फिर भी pwd विभाग द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण को बंद नही करवाया । और ऊपर से ठेकेदार द्वारा शिकायत कर्ता को धमकी चमकी दिया गया । शिकायत कर्ता ने बताया कि नाली निर्माण कार्य सड़क के दोनों तरफ चल रहा था तब निर्माण कार्य मे छड़ कम मात्रा में लगाया गया और छड़ जाली बांध रहे थे तो उसकी 9 इंच में बंधाई किया गया है जिसकी वीडियो भी किया गया है

फिर बाद में इंटर लॉक कार्य को भी इस तरह घटिया निर्माण किया जा रहा है कि बनते बनते उखड़ने लगा है शासन के पैसे का दुरुपयोग कर शासन की छती पहुंचा रहे हैं। जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा चुकी है। आखिर सीमेंट कांक्रीट नाली निर्माण के बाद इंटर लॉक कार्य किया जा रहा है मगर अधिकारियों के साठ गांठ से ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं न उच्च अधिकारीयों का डर न ही जनप्रतिनिधियों का भय आखिर क्यों सारी चीजों में कमिशन जो, बंधा हुआ तभी तो 131.33 लाख का कार्य जो भ्रष्ट ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही नही की जा रही हैं।

एसडीओ पीडब्ल्यूडी सचिन शर्मामें इस बारे में कुछ नही बोल पाऊंगा क्यों की हम न्यूज में बाइट नही देते है।

Related Articles

Back to top button